Mansa
मैं 26 जनवरी के अवसर पर शहर वासियों की ओर से शहर में रोष मार्च किया गया सीवरेज की समस्या को लेकर बड़ी संख्या में औरतो ने शिरकत की आर टी आई एक्सपर्ट मानिक गोयल ने कहा कि सीवरेज के मुद्दे पर मानसा का विधायक गुमराह कर रहा है क्योंकि सीवरेज का गंदा पानी अगर ड्रेन में डाला जाएगा तो इस से कहीं तरह की बीमारियां पैदा हूंगी मानसा जिला पहले ही कैंसर की मार झेल रहा है मगर अब दवा किया जा रहा है इस पानी को खेतों की सिंचाई के लिए दिया जाएगा जब के ऐसे पानी को ड्रेन में नहीं डाला जा सकता प्रदर्शन कार्यों ने कहा कि सीवरेज की मुश्किल को अगर हल नहीं किया गया तो यह बड़ा आंदोलन बन सकता है नगर कौंसिल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा की नगर कौंसिल भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है